समाजसेवी गौसेवा व गौ संरक्षण के लिए आगे आएं
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): गणपति गंगा गौशाला, बृजघाट की साधारण सभा तथा होली मिलन समारोह रविवार को तुलाराम धर्मशाला, रेलवे रोड हापुड पर आयोजित हुआ। गौशाला के मंत्री बृजकिशोर बंसल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा समाज सेवियो से गौसेवा के कार्यो मे आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि गौशाला मे 1200 गोवंश हैं तथा 200 सदस्य हैं।उन्होंने सदस्य बढाने का भी अनुरोध किया तथा कहा कि सभी सदस्य मास मे एक बार गौशाला अवश्य आए।संचालन अरूण कुमार अग्रवाल ने किया तथा अध्यक्षता गोशाला के अध्यक्ष सुरेश चन्द अग्रवाल ने की। टी सी अग्रवाल, रामकुमार गर्ग एडवोकेट, प्रभात अग्रवाल, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, सुरेश चन्द (पिलखुवा) ने भी अपने विचार रखे। अशोक छारिया, दीनदयाल गुप्ता, सजंय कृपाल गर्ग, नवरत्न त्यागी, नरेंद्र जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, अशोक कुमार गुप्ता, बिजेंद्र कुमार गर्ग, ब्रजेश कुमार गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

