Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़समाजसेविका अलका निम ने पार्क में किया पौधारोपण

समाजसेविका अलका निम ने पार्क में किया पौधारोपण










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की वरिष्ठ समाज सेविका अलका निम ने शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मोहल्ला शिवनगर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पेड़-पौधों की देखभाल भी बहुत जरूरी है। यह पौधे ही भविष्य में जाकर पेड़ बनेंगे जो फल और छाया देंगे। यह पेड़ पौधे प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ मनुष्य जीवन के लिए भी काफी अहम है जो कि आक्सीजन प्रदान करते हैं।
हापुड़ की वरिष्ठ समाज सेविका, भाजपा नेत्री और नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने मोहल्ला शिवनगर स्थित पार्क में पौधारोपण किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी से एक कदम आगे आकर पौधा लगाने की अपील की। इस दौरान अलका निम ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण बात उनकी देखभाल करना है। इसलिए प्रतिदिन पेड़ पौधों को पानी डालकर नियमित खाद डालकर उन्हें सींचना चाहिए क्योंकि यही पौधे, पेड़ बनेंगे जो आने वाली पीढ़ी के लिए फलदायी होंगे। इस दौरान उनकी पुत्रवधू साक्षी ने भी पौधे लगाए।

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!