मतदाता जागरूकता पर स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता

0
194








मतदाता जागरूकता पर स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को शासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में ‘मतदाता जागरूकता समिति’ एवं ‘सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब’ के संयुक्त तत्वावधान में”वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम”शीर्षक के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मतदाता जागरूकता समिति की अध्यक्षा डॉक्टर सर्वेश के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की संचालिका डॉक्टर नीशू यादव ने प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें उचित मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।स्लोगन प्रतियोगिता में 10 तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 9 छात्राओं ने प्रतिभागिता किया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर पूनम भारद्वाज एवं डॉक्टर रुचि त्यागी ने अपना निर्णय देते हुए क्रमशः पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी सुहानी को प्रथम, कुमारी रमिशा को द्वितीय तथा कुमारी नीशू को तृतीय स्थान हेतु नामित किया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी नीशू प्रथम, कुमारी वर्षा रानी द्वितीय तथा कुमारी अभिलाषा तृतीय विजेता घोषित की गईं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा जागरूकता अभियान की सार्थकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में डॉ धनेश्वरी कबीरा और सुश्री सोनिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, प्रोफेसर सरोजिनी, डॉ. अलका सिंह, सुश्री विनीता पारस, डॉ प्रियंका सोनकर, सुश्री साधना आदि प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here