हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के रहने वाले दो समेत कुल छह चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी यूट्यूब से सीख कर गाड़ी को चुराते थे। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से फर्जी चाबी बनाकर पांच मिनट में चार पहिया वाहन उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले हापुड़ के गांव दरीरपुर निवासी सोनू, हापुड़ के दहरपुर निवासी पवन कुमार और मेरठ के अछरोंडा के रघुवंश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से सोनू गोली लगने से घायल हो गया। आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के गुरमीत व अमित, सोनीपत के सतीश को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी के वाहन, पुर्जे आदि बरामद किए हैं।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर- 49 थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी कि सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास एसेंट कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस पr फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया और सोनू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से हरियाणा नंबर की एसेंट कार, चोरी करने में इस्तेमाल तीन इलेक्ट्रिक डिवाइस, एक आरसी, दो चाबियां, तमंचा व करतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य साथियों को भी दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की छह गाड़ियां, नोएडा से चोरी होंडा सिटी कार के पुर्जे, छह फर्जी नंबर प्लेट, तीन चाबियां और एक पेचकस बरामद किया है। आरोपी पेचकस से गाड़ी का लॉक खोलते हैं और डिवाइस से चाबी बनाते थे। नोएडा पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

