
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में चोरों ने विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सर्राफ की दुकान व एक घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ितों में थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
सैफी कॉलोनी निवासी शमीना ने बताया कि शनिवार की रात वह परिजनों के साथ घर में सो रही थी। देर रात जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव मुंडाली निवासी दो युवक खिड़की के रास्ते घर में घुसे और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी जिसमें वह सोए हुए थे। इसके बाद आरोपी दूसरे कमरे में रखे 1.55 लाख नकद, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए. आहट होने पर वह जाग गए और आरोपी नकदी व सामान लेकर भाग गए।
वहीं सिंभावली क्षेत्र के रहने वाले ज्ञानेंद्र ने रविवार को पुलिस को बताया कि वह हरोड़ा मोड पर सर्राफ की दुकान करते हैं। शनिवार को एक महिला और दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे जिन्होंने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। पीड़ित का आरोप है कि तीनों ने दूसरे आभूषण दिखाने में लगाकर डब्बों में से दो अंगूठी निकाल ली और नकली अंगूठी रख दी जिनकी कीमत करीब 57000 है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011
























