
सिंभावली: होम्योपैथिक क्लीनिक के गेट का ताला तोड़कर की नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के मेन बाजार पुराना हाईवे सर्विस रोड पर स्थित एक होम्योपैथिक क्लीनिक में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी है। उन्होंने सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए हैं। मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास की है। जब एक संदिग्ध, प्रशांत यादव निवासी हरोड़ा मोड गंगा विहार कॉलोनी के होम्योपैथिक क्लीनिक में घुस गया। एलआईसी ऑफिस के पास स्थित होम्योपैथिक क्लिनिक में दाखिल हुए चोर ने दरवाजे का ताला तोड़ा और भीतर प्रवेश कर गया जिसके बाद गल्ले में रखी करीब 20,000 रुपए की नकदी चुरा ली और फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























