श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
283







श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी 13 अप्रैल को होने वाली श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव के लिए रविवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया श्री सरस्वती ग्रुप की ओर से सुरेश चन्द सम्पादक-प्रधान, अरूण गर्ग (चीनी वाले)-उप प्रधान, लवलीन गुप्ता (रीडल कैमिकल्स)- मंत्री, विशाल आनन्द (माया वाले)-उपमंत्री, सुधीर अग्रवाल ‘चोटी’- प्रबन्धक, ललित गोयल (प्रकाशक)-उपप्रबन्धक, सुशील जैन (दिगम्बर वस्त्रालय)-कोषाध्यक्ष,

अनिल गुप्ता (आलू वाले)-ऑडिटर पद पर नामांकन किया जबकि 27 सदस्य वाली समिति के लिए वीरेंद्र कुमार कंसल, जगदीश प्रसाद, सुधीर कुमार जैन, अनिल कुमार पटवारी, मुकुल मित्तल, विभु अग्रवाल, उद्यम सिंह भट्टे वाले, रतनलाल देसी घी वाले, मुकेश कुमार गर्ग, राधेश्याम शर्मा, महेंद्र कुमार कंसल शीशे वाले, मंगल सेन गुप्ता, प्रदीप कुमार गर्ग, ऋषि लाल चावला, योगेश कुमार जैन, 8 सदस्य वाली समिति के लिए दिनेश कुमार राठी, दिनेश कुमार शर्मा, मुकेश जैन, पवन कुमार गुप्ता, प्रकाश चंद तथा पांच सदस्य वाली समिति के लिए अमित अग्रवाल मुन्ना पत्रकार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, विजय कुमार गोयल बूरा वाले, मोहित कृष्णा, अजय कुमार सिंघल ने नामांकन किया।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here