श्री भैरों बाबा की पंखा शोभायात्रा निकाली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री भैरों बाबा की पंखा शोभायात्रा मंगलवार शाम को नगर में धूमधाम से निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा भाग लेकर धर्मलाभउठाया। मंगलवार को निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ बाबा की आरती उतारकर किया गया। इसके बाद यात्रा दिल्ली रोड से होते हुए कई स्थानों से निकली। बाबा की यात्रा जहां-जहां से निकली वहीं पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में मां काली एवं महाकाल की आरती की गई। इसके अलावा भैरों बाबा का डोला भी भक्तों को आकर्षित करता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा भाग लेकर धर्म लाभ उठाया। यात्रा में सुंदर सुंदर झांकियों को देखकर लोग भी नृत्य करने के लिए मजबूर हो उठे। यात्रा में श्रद्धालु बाबा का गुणगान करते हुए च गुणगान करते हुए चल रहे थे। बाबा के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। देर रात्रि तक यात्रा नगर में निकली तो बद्धालुओ की भीड़ रही। समापन पर लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

