एनएचएआई की भूमि पर गैर कानूनी बना है शिवा ढाबा

0
301
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबक्शपुर गांव के पास दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बना शिवा टूरिस्ट ढाबा अवैध रूप से बना है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने शिवा ढाबा के संचालक हरेंद्र यादव को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार ढाबा प्राधिकरण की भूमि पर बना हुआ है जो गैर कानूनी है। जल्द ही ढाबे की भूमि को खाली नहीं किया गया तो विभाग संबंधित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करेगा।
आपको बता दें कि एनएचएआई ने रामपुर से सिंभावली के गांव बक्सर तक दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बाईपास का निर्माण कराया है। कई ढाबे ऐसे हैं जो कि बाबूगढ़ से अठसैनी और अल्लाहबख्शपुर में चले गए हैं। उनमें से एक है शिवा टूरिस्ट ढाबा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अनुज कुमार जैन ने गांव अल्लाहबख्शपुर गांव में स्थित शिवा ढाबे के संचालक को नोटिस भेजा है और कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811