कांवड़ लाने की तैयारी में जुटे शिवभक्त, कर रहे अभ्यास

0
32








कांवड़ लाने की तैयारी में जुटे शिवभक्त, कर रहे अभ्यास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन महीने की शिवरात्रि में करीब एक महीने का समय शेष है लेकिन शिवभक्त अभी से दिन-रात एक कर कावड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं। भले ही इन दिनों तापमान का पारा चढ़ा हुआ है लेकिन यह भक्तों की आस्था को डगमगा नहीं सकता। हापुड़ की रेलवे रोड पर कुछ शिव भक्त कावड़ लाने की तैयारी करते हुए दिखे जिन्होंने कट्टे बांधकर अभ्यास किया। भक्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से दिन-रात कड़ी मेहनत कर कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं जिससे आस्था के साथ जल लाकर भगवान भोले का शिवरात्रि पर जलाभिषेक कर सकें। भले ही तापमान अपने तेवर दिखा रहा है लेकिन भक्ति आस्था के मार्ग पर लगातार अग्रसर हैं।

मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसे में जो भी भक्त शिवरात्रि पर भगवान भोले का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करता है। भोले उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। ऐसे में भक्त गोमुख, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट आदि पवित्र स्थलों से जललाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। शिवरात्रि में करीब एक महीना शेष है ऐसे में भक्त अभी से जल लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं जो जल के स्थान पर कट्टे बांधकर अभ्यास कर रहे हैं।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here