कपड़े लेकर लुधियाना से असम जा रहा ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़-किठौर मार्ग पर ओवरब्रिज के समीप शनिवार की सुबह 6:00 बजे एक 14 टायरा ट्रक पलट गया जिससे उसमें लदे वस्त्र सड़क पर बिखर गए। इस दौरान क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा कराया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक 14 टायरा ट्रक लेडिस वस्त्र लोड करके लुधियाना से असम जा रहा था। ट्रक का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक जम्मू कश्मीर निवासी फयास घायल हो गया। दो जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को सीधा कराया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

