सीडीओ के औचक निरीक्षण में गायब मिली शिक्षामित्र, अब कटेगा वेतन
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सरावा व गोयना विकासखंड हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सरावा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता परखी। प्राथमिक विद्यालय गोयना में साफ सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय सरावा विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय सभी अध्यापक गण उपस्थित मिले। शिक्षामित्र अनुपस्थित पाई गई जिसका वेतन काटने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कक्षा एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में घास फूस हो रही थी जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
