हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार की रात हाईवे पर कट के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार पांच लोगों को कुचल दिया था जिससे एक व्यक्ति, उसकी दो बेटियां, एक भतीजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। गुरुवार को नम आँखों के बीच शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी तथा आसपास के लोग भी मौजूद रहे जो परिजनों को सांत्वना देते नजर आए।
भीषण सड़क हादसे में हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर मजीदपुरा निवासी 36 वर्षीय दानिश अपनी 6 साल की बेटी महिरा, 5 साल की बिटिया समायरा के साथ-साथ 8 वर्षीय माहिम पुत्र वकील खान तथा 8 वर्षीय समर पुत्र सरताज की मौत हो गई जो बुलंदशहर के गुलावठी के मीठेपुर में स्थित स्विमिंगपूल में नहाने के बाद रात करीब 10:30 बजे वापस हापुड़ लौट रहे थे। हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर पड़ाव के पास कट के समीप बाइक पहुंची तो कैंटर ने मुड़ते समय बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पांचों की मौत हो गई।
उसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद सभी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है जिन्हें लोग सांत्वना देते नजर आए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
