सेक्स व लव स्टोरी बनी वृद्ध की मौत की वजह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसी अन्य स्त्री पर बुरी नजर रख कर उसे अपने मोह जाल में फंसाने वाले को या तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है अथवा उम्र भर जेल में चक्की पिसनी पड़ती है, ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव शेरपुर में एक 60 वर्षीय व 5 बच्चों के पिता सईद खां को अपने ही गहरे दोस्त शरीफ सलमानी के हाथ जान गंवानी पड़ी। अब सईद खां खुदा के पास है, तो शरीफ सलमानी जेल की सलाखों के पीछे। यह कहानी सेक्स के एक मामले से जुड़ी है।
मृतक सईद खां कौन हैः
थाना बहादुरगढ़ के गांव शेरपुर में रहने वाला सईद खां एक आम के बाग की रखवाली करता था। वह 60 साल का था और परिवार में पत्नी, तीन बेटे तथा दो बेटियां है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है औऱ पत्नी बेटों के साथ गाजियाबाद में रहती है।
हत्यारोपी शरीफ सलमानीः
सईद खां की हत्या का आरोपी गहरा दोस्त शरीफ सलमानी गांव शेरपुर में ही सईद के पड़ोस में रहता है, यानि कि दोनों परस्पर गहरे दोस्त थे और पूरा गांव उनकी दोस्ती की मिसाल देता था। दोनों दोस्तों का एक दूसरे के घर आना-जाना था। इस दौरान मृतक सईद खां की शरीफ सलमानी की पत्नी से आंख लड़ गई।
प्रेम कहानी का अंत ऐसे हुआः
शरीफ सलमानी को जब यह आभास हो गया कि दोस्त सईद खा ने उसकी पत्नी पर डोरे डाल दिए है, तो उसने सईद खां को रास्ते से हटाने की ठान ली। शरीफ सलमानी ने मौका देखकर 2 अगस्त-2024 की रात को किसी धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। 3 अगस्त शनिवार की सुबह सईद खां का शव चारपाई पर पड़े होने की सूचना से गांव शेरपुर में सनसनी फैल गई। शरीफ सलमानी ने ही पुलिस को सईद खां की हत्या की खबर पुलिस को दी और पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ऐसे पकड़ा गया कातिलः
गांव शेरपुर में एक वृद्ध सईद खां की हत्या की सूचना पर थाना बहादुरगढ़ पुलिस, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंज्य सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हत्या के मामले की गहनता से जांच की। पुलिस ने मृतक के दोस्त तथा पुलिस को हत्या की सूचना देने वाले शरीफ सलमानी से पूछताछ की तो उसने पुलिस के समक्ष सईद की हत्या, सेक्स व लव स्टोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी शरीफ सलमानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया। मृतक के बेटे मुफीद ने आरोपी को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586