हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम मोहित चाहर पुत्र जितेंद्र निवासी मोहल्ला चौक थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर, अरुण कठेरिया पुत्र अशोक सिंह निवासी गांव रुस्तमपुर बढ़मार और गोल्डी सांगवान पुत्र सुनील निवासी गांव कुराना थाना सिंभावली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहित के खिलाफ 10 मुकदमे, अरुण के खिलाफ सात और गोल्डी के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी वाहनों की नंबर प्लेट निकालकर 10 से 12 हजार रुपए में बेचते थे।
गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी सिंभावली पुलिस ने शनिवार की रात को खुड़लिया बाईपास के पास से तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने सात दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम के अनुसार आरोपी वाहनों के नंबर प्लेट बेचकर मुनाफा कमाते थे जिनके खिलाफ हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, राजस्थान में चोरी, हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
VIDEO: होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500