3.13 करोड़ से होगा सात शुगर मिल मार्गों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग 3.13 करोड़ रुपए की लागत से सात चीनी मिल मार्ग का निर्माण करेगा जिससे करीब 22 गांव के हजारों किसानों को राहत मिलेगी। सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन दिनों शुगर मिलो में पेराई सत्र शुरू हो चुका है। किसान ट्रैक्टर ट्राली, बग्गी आदि के माध्यम से गन्ना मिल तक पहुंचा रहे हैं लेकिन जगह-जगह खराब रास्ते की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुविधा के मद्देनजर करीब तीन करोड़ की लागत से सात चीनी मिल मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
40 लाख रुपए से मुरादपुर निजामपुर से मतनौरा मार्ग, 34 लाख से भगवान से ढाना डिबाई मार्ग, 56 लाख से गढ़ मेरठ रोड पोपाई से जनुपुरा मार्ग, 43.85 लाख से नवादा एपी नहर से बक्सर ढाना मार्ग, 44.40 लाख से गांव उबारपुर रोड से भटियाणा हापुड़ रोड, 39.95 लाख से नंदपुर बासतपुर मोड़ से डोमा टिकरी मार्ग प्रथम भाग और 55.75 लाख से गांव हरोड़ा से भरना दरियापुर रोड तक मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545