हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में सात सड़कों का होगा नवीनीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग सात सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ नवीनीकरण करायेगा जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है और यह कार्य दो माह में पूरा हो जाएगा। प्रदेश सरकार सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण पर करीब 70 लाख रुपए खर्च करेंगी।
जनपद हापुड़ में श्यामपुर से हबासपुर का शेष भाग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, कुराना से बंगोली मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, शरीफाबाद सम्पर्क मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, भोवापुर से फुलडेहरा मार्ग. पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, सिम्भावली से नवादा मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, रा०मा० 24 से अनवरपुर मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य, हापुड मोदीनगर मार्ग से गोयना सम्पर्क मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य होगा।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

