Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeDhaulana News || धौलाना न्यूज़सर्वोकॉन फैक्ट्री में लगी आग का मामला: आग बुझाने के उपकरण जांच...

सर्वोकॉन फैक्ट्री में लगी आग का मामला: आग बुझाने के उपकरण जांच में मिले बंद










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र फेस-तीन में स्थित सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में रविवार की शाम अचानक भयंकर आग गई। आग की जानकारी मिलने पर सीएफओ मनु शर्मा दमकल विभाग की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और फोम कंपाउंड डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। आग को काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सूत्रों का कहना है की फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरण बंद थे। ऐसे में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है।

यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित सर्वोकोन सिस्टम्स लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर बनाने का कार्य किया जाता है। एमजी रोड पर स्थित इस फैक्ट्री के मालिक का नाम कमरुद्दीन पुत्र बादशाह है। मामला रविवार की शाम करीब 5:30 बजे के आसपास का है जब अग्निशमन केंद्र पिलखुवा को सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लगी है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम, सीएफओ मनु शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी तेज लपटें दूर से देखी जा सकती थी। आग के विकराल रूप को देखकर हापुड़ और गाजियाबाद से भी फायर सर्विस से यूनिट की मांग की गई। अग्निशमन कार्य के दौरान पता चला कि फैक्ट्री के कमरे में प्लास्टिक के टैंकों में भरकर ट्रांसफार्मर में डाला जाने वाला तेल रखा हुआ था जिसमें काफी भयंकर आग लगी थी जिसके बाद आग की श्रेणी को देखते हुए सीएफओ मनु शर्मा ने फोम कंपाउंड डालकर फोम चलाने का निर्देश दिया। दो लाइन में फोम कंपाउंड डालकर आग बुझाने का प्रयास जारी रखा। आग को फैलने से रोकने के लिए एक यूनिट फैक्ट्री के अंदर घुसी तो दूसरी यूनिट ने फैक्ट्री की बाहरी दिवारी पर लगे टीन को उखाड़ कर अग्निशमन कार्य किया। इसी बीच हापुड़ फायर स्टेशन की दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने अग्निशमन कार्य कर रही यूनिटों का सहयोग किया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगे आग बुझाने के उपकरण बंद मिले ऐसे में पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान को जांच के आदेश दिए गए हैं।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!