चार दिनों से लापता प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले चार दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर बलवीर सिंह की लाश गुरुवार को जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के जंगलों में मिली। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और लापता प्रॉपर्टी डीलर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में लापता व्यापारी की बाइक और शॉल मिले थे जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई थी।
कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा निवासी बलबीर सिंह 19 जनवरी की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। वह दिन में घर से गुलावठी जाने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इस सिलसिले में बलवीर सिंह के बेटे आशीष ने कपूरपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि धौलाना के जंगल में लाश पड़ी है जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसकी पहचान बालवीर के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
