रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास रेलवे लाइन पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि मृतक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ तथा पुलिस ने मृतक की पहचान का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद पंचनामा भरकर कार्रवाई में जुट गई। मृतक के पास कोई पहचान पत्र या कोई रेलवे टिकट नहीं मिला है।
मामला रविवार का है जब कॉन्स्टेबल उमेश पुंडीर व महिला कांस्टेबल रचना कुमारी को सूचना प्राप्त हुई कि किलोमीटर 86/24-26 पर लाश मिली है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि सिविल पुलिस थाना सिंम्भावली उप निरीक्षक राहुल चौहान मय स्टाफ पहले से ही मौजूद थे। कुछ समय पश्चात CT/रवि तोमर GRP GMS स्टॉफ भी घटना स्थल पर पहुचे। मृतक का शव डाउन रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ था। सिविल पुलिस द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर उससे कोई भी रेलवे टिकट या पास बरामद नहीं हुआ और न ही कोई पहचान पत्र बरामद हुआ जिस कारण मृतक की मौके पर पहचान नहीं हो सकी तथा मौके पर एकत्रित भीड़ के द्वारा भी मृतक की पहचान नहीं की गयी। मृतक का सिर क्षत- विछत अवस्था में था तथा नीली- लाल चेक की कमीज व नीले रंग की पेंट पहने हुए था जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। आर पी एफ चौकी GMS से घटनास्थल की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है। स्टेशन मास्टर सिंभावली के अनुसार उपरोक्त घटनाक्रम के कारण गाड़ी सं.12038/20 मिनट प्रभावित हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

