हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पिलखुवा के गांव सिखेड़ा स्थित रजवाहे में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया जिसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में शुक्रवार की शाम को राहगीरों की नजर रजवाहे में पड़े एक शव पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।