वरिष्ठ पुलिस पेंशनर्स सम्मानित
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं सम्बन्धित को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया।पुलिस अफसर ने मीटिंग में आये सबसे अधिक आयु के पेंशनभोगी को सम्मानित किया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी