वरिष्ठ नागरिकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार के त्रिमासिक अभिनन्दन समारोह में समारोह अध्यक्ष रामआसरे गोयल द्वारा गणपति पूजन के पश्चात गत तीन माह में जन्मे वरिष्ठ नागरिक सदस्यों का पटका तिलक से सम्मान किया गया फिर तुम जियो हजारों साल… गीत के साथ अन्य उपस्थित लोगों के द्वारा उन पर पुष्प वर्षा की गयी। तत्पश्चात चण्डी मन्दिर समिति के पदाधिकारियों सर्व संजय गुप्ता-प्रधान, मोहित जैन मंत्री, संजीव विजय गुप्ता-कोषाध्यक्ष, दीपक गर्ग-लेखा निरीक्षक, लोकेश गुप्ता-उपप्रधान, अंकुर कंसल-उपमंत्री तथा अन्य कई उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों का डीकेजी सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित श्रोताओं को विश्वास दिलाया कि वे अपने कमिटमेंट पर खरा उतरेंगे। प्रधान संजय गुप्ता ने कहा कि वोट मांगते समय उन्होंने जो घोषणायें की हैं, आप देखेंगे कि हम शत-प्रतिशत उन्हें पूरी करेंगे। अपने स्वागत से अभिभूत सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने गदगद होकर अपने स्वागत के लिए डीकेजी को धन्यवाद दिया तथा आभार प्रगट किया।
संस्था संयोजक सत्य प्रकाश गर्ग ने गत तीन माह के अपने कार्यों की विस्तार से चर्चा की तथा अगले तीन माह के लिए ग्रुप संयोजकों की बैठक में जो चार कमेटियां जन कल्याण के लिए गठित की गयी थी उन पर डीकेजी सदस्यों ने अपनी मोहर लगा दी तथा समारोह अध्यक्ष रामआसरे गोयल, मुख्य संरक्षक नरेन्द्र कबाड़ी, संस्था अध्यक्ष विरेन्द्र सर्राफ, ब्रिजेश कुमार शर्मा, मुकुट लाल, गोविन्द गुप्ता, टुक्की राम तथा प्रभात अग्रवाल ने गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए जन कल्याण हेतू बनायी गयी कमेटी के लिए पूरी तरह समर्थन देने की घोषणा की। मुख्य वक्ता अमित शर्मा टोनी ने ‘ऑन लाइन खरीददारी” में क्या दोष हैं पर खुलकर चर्चा की। राष्ट्रीय गीत सामूहिक रूप से गाया गया तथा भारत माता के गगन भेदी नारे लगाये गये।
अंत में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा लोकप्रिय समाजसेवी दिवंगत प्रमोद कुमार शर्मा (पापड़ वालों) को स्मरण किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंहल, कमलेश गुप्ता, एन एस प्रेमी, राम नारायण जिंदल, डा० रोहित गुप्ता, नितिन गोयल, सुनीता स्वामी, रवि अग्रवाल, अनिल कुमार स्वामी, गुरूचरण, नरेश चन्द, शशि शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अनिल गोयल, नत्थूमल जिंदल, हेमन्त कुमार, माधव बंसल, मदन गोपाल जिंदल, योगेन्द्र गोयल, आभा कंसल, एस पी गर्ग, वीरेन्द्र सर्राफ, संजय प्रकाश, नितिन कुमार, आनन्द गुप्ता, लवलीन, मुकुट लाल, दिनेश, ब्रजेश, कुलदीप, अजय कुमार, डालचन्द, अशोक कुमार, प्रभात, अनुज, जयभगवान, टुक्की राम, लक्ष्मी नारायण, गोविन्द, सुनील, कुमुद, ब्रजबाला, चेतन प्रकाश, दया प्रकाश, नितिन, अशोक, के के गोयल, मुकेश, सतीश, नरेन्द्र कबाड़ी शिव कुमार आदि उपस्थित थे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
