चैम्बर भवन व भूमि को बेचना एक रणनीति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर स्थित चैम्बर की भूमि के बिक्री के पर्दे के पीछे की एक नई कहानी का पता चला है। सबसे पहले दी चैम्बर आफ कामर्स हापुड़ एक ट्रस्ट के रुप में वायदा कारोबार का संचालन करता था, परंतु कुछ रणनीतिकारों ने इसके स्वरुप को बदलना शुरु कर दिया। योजना के फलस्वरुप चैम्बर के 20 नए सदस्य बनाए गए, जिन्हें वायदा कारोबार की कोई समझ नहीं थी। फिर अनेक संशोधन किए गए, ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जो रणनीतिकारों के यश मैन नहीं थे।
रणनीतिकारों ने चैम्बर का नाम बदल कर हापुड़ कामोडिटी एक्सचेंज लि.रख दिया। इससे भी उन्हें सब्र नहीं आया और फिर हापुड़ कामोडिटी लि. रख दिया। रणनीतिकारों ने एक योजना के तहत चैम्बर के करीब तीन करोड़ 53 लाख शेयर होल्डर में बांट कर नकद पूजी को समाप्त कर दिया।
रणनीतिकारों ने दावा किया है कि कम्पनी पहले ट्रेडिंग व्यवसाय में लगी थी, लेकिन वायदा व्यापार लाइसैंस सरेंडर करने के बाद, यह पहले की तरह व्यवसाय के स्तर को सुरक्षित करने में सक्षम नहीं है। इसके बाद कम्पनी ने रियल स्टेट गतिविधियों में भी कदम रखा। हालांकि बोर्ड ने नोट किया कि इन गतिविधियों से अपेक्षित राजस्व उत्पन्न नहीं हुआ है।
बता दें कि कम्पनी ने रियल स्टेट कारोबार में एक कदम रखने का एक साक्ष्य जनरल मीटिंग में नहीं रखा है, जब तीन करोड़ रुपए से अधिक का बंदरबाट कर दिया, तो रियल स्टेट से अपेक्षित राजस्व कहां से मिलता। – जारी
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
