नवजात की मौत पर क्लीनिक व लोकप्रिय अस्पताल की नर्सरी पर सीलिंग की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की मेला रोड पर स्थित लोकप्रिय अस्पताल और क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। नवजात की मौत के बाद हुई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। अस्पताल की नर्सरी को सील कर दिया है।
गांव पोपाई निवासी जुल्फेकार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पत्नी अक्लिमा को 26 जनवरी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उसे गढ़ के अनीता त्यागी के क्लीनिक पर ले गए जहां उसे भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद महिला चिकित्सक ने बिना अनुमति 15 हजार रुपए लेकर नवजात शिशु को तहसील रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल की नर्सरी में भर्ती करा दिया जहां अस्पताल संचालक ने भी उनसे 10 हजार रुपए जमा करा लिए। जुल्फेकार का कहना है कि अस्पताल संचालक और कर्मी ने उन्हें बच्चों के पास तक जाने नहीं दिया। 27 जनवरी को बच्चों को अस्पताल से घर भेज दिया गया लेकिन घर ले जाने के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। जुल्फेकार ने मामले की शिकायत की जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए डॉ. अनीता त्यागी के क्लीनिक और लोकप्रिय अस्पताल की नर्सरी को सील कर दिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
