ऐसे लगी भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर के नाम पर मुहर

0
481
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का हर सम्भव यह प्रयास था कि भाजपा जनपद हापुड़ का जिलाध्यक्ष उनके  खेमे का ही कोई ईमानदार व वरिष्ट कार्यकर्ता है। पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया के नाम पर मुहर लगवाने में वह कामयाब रहे। धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खेमें में ही गिने जाते है।

नगर पालिका निकाय चुनाव परिणाम के बाद यह निश्चित हो चला था कि हापुड़ में जिलाध्यक्ष बदला जाएगा। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने नरेश तोमर के नाम को जिलाध्यक्ष पद पर आगे बढ़ाया और संघ अधिकारी ने भी इस पर मोहर लगा दी। देर से भले ही, परंतु जनरल वीके सिंह खेमे के नरेश तोमर की जिलाध्यक्ष पद ताजपोशी हो गई। धौलाना गाजियाबाद संसदीय सीट पर जनरल वीके सिंह की स्थिति मजबूत हुई है।

वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें:  9105245101

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here