एसडीएम बनी हापुड़ की भावना मित्तल को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

0
2304









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बेटी भावना विमल, जिनका चयन उत्तर प्रदेश पीसीएस वर्ष 2018 में उप जिला अधिकारी के पद पर हुआ है को शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ लोक भवन में नियुक्ति पत्र दिया गया। यह पल हम सभी के लिए खुशी का पल है और हमें गर्व है कि शहर हापुड़ से भावना विमल एसडीएम बनी और सूबे के मुख्यमंत्री ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। भावना विमल ने लोक भवन में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्ति किया और कहा कि जो मुख्यमंत्री का सपना है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना। उसमें हर तरीके से साथ देने का वादा किया और कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे तो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश नहीं सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। भावना विमल हापुड़ आदर्श नगर कॉलोनी की निवासी हैं ।भावना विमल करण विमल की बहन है। करण विमल ने बताया हैं कि भावना ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दी। समय-समय पर वह अन्य एग्जाम में भी उत्तीर्ण हुई। लेकिन उनका सपना था कि वे प्रदेश की सर्वोच्च पद पर जाएं और अपनी सेवाएं दे सकें. भावना विमल ने उनकी खुद की लाइब्रेरी नेशनल लाइब्रेरी जो मेरठ रोड एक्सिस बैंक के बराबर स्थित है वहां अध्ययन किया है।नेशनल लाइब्रेरी में अन्य स्टूडेंट भी उत्तर प्रदेश पीसीएस वह संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं समय-समय पर स्टूडेंट्स को भावना विमल जी के द्वारा मार्गदर्शन मिलता रहता है.. वर्ष 2019 उत्तर प्रदेश पीसीएस में नेशनल लाइब्रेरी द्वारा दो स्टूडेंट्स का इंटरव्यू के लिए चयन हुआ।

 *Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:*





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here