हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह को मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के मुख्य कार्यालय में सम्मानित किया गया। उनके सम्मान की खबर जैसे ही हापुड़ पहुंची सिख समाज व अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
ये भी हुए सम्मानित: सरदार बृजपाल सिंह के साथ ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह ग्रंथी, सरदार पंचम सिंह, मनिंदर सिंह, जसवीर सिंह को भी सम्मानित किया गया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के मुख्य सचिव डॉ रुप सिंह व स्वर्ण मंदिर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर के प्रबंधक द्वारा यह सम्मान दिया गया।
उत्तर प्रदेश सिख मिशन के समस्त स्टाफ द्वारा स्वर्ण मंदिर दरबार साहिब के लंगर में 68,300/- रुपए का चैक सेवा में दिया गया।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188
