Friday, February 14, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन यज्ञ

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती पूजन यज्ञ









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छिजारसी पिलखुवा हापुड़ में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां शारदे के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य एवं अभिभावक बन्धुओं द्वारा सामूहिक रूप से हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज (प्रदेश निरीक्षक ज०शि०स० प०उ०प्र०), अमित (सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति), विशिष्ट अतिथि प्रतीश तोमर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पअर्पण से हुआ।
विद्यालय की बहिनों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुति के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास पुण्डीर ने अतिथि स्वागत परिचय कराया।
इसके उपरांत विद्यालय के आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरस्वती पूजन यज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने आहुति अर्पित कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गायन एवं अन्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं कला कौशल देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं ठाकुर दास (प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख ज०शि०स०), मुकेश (ज०शि०स०) एवं अन्य सम्मानित अभिभावक बन्धु, पुरातन छात्र भी उपस्थित रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!