
सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन ने ग्राम-डूहरी को लिया गोद
हापुड,सीमन/ रियाज अहमद(ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा आज दिनांक 02.04.2025 को ग्राम-डूहरी, पिलखुवा, हापुड़ को एक वर्ष के लिए गोद लेने (Village Adoption) के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला-हापुड़ एवं श्रीमती सुशीला रामाचन्द्रन, मैनेजिंग ट्रस्टी के कर कमलो द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री राम्या रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन द्वारा की गयी।
उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजकुमारी सिंह पत्नी श्री उपेन्द्र सोम, ग्राम-प्रधान भी उपस्थित रहीं। संस्थान की वाईस चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग टस्ट्री द्वारा समारोह में उपस्थित ग्राम डूहरी के वरिष्ठ नागरिकों का फूलमाला पहनाकर अभिवादन किया गया।
सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम ग्राम-डूहरी को एक वर्ष के लिए इस आशय से गोद लिया गया है, तॉकि सभी ग्रावासियों को उचित छूट के साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये सरस्वती हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा संस्था द्वारा ग्राम को गोद लेने के कार्य की सराहना की। समारोह के दौरान सभी ग्रामवासियों को सरस्वती हॉस्पिटल के हैल्थकार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल एवं डा० आर०के० सहगल ने सभी ग्रामवासियों को अवगत कराया कि सरस्वती अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों के अतिरिक्त हृदय रोग के उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्डधारको का उचित इलाज हो रहा है। सभी ग्रामवासियों को हेल्थ कार्ड के माध्यम से 20% छूट के साथ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा० राजेश भाटिया एवं अस्पताल प्रशासक डॉ० वाई०सी० गुप्ता द्वारा अपने विचार रखे गये एवं आयुष्मान से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी विस्तार से बतायी गयी।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर आर० दत्त, जनरल मैनेजर एन. वर्धराजन, डॉ० वरूण कुलश्रेष्ठ (ए०एम०एस०), डा० विनीत रस्तोगी विभागाध्यक्ष कम्युनिटी नेडिशन सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ० नितिन कुमार, एच०आर० मैनेजर श्रीमती लुकरेशिया रूबावथी आदि सभी पदाधिकारीगण, चिकित्सकगण एवं अन्यगण उपस्थित रहे।
हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867

