बहादुरगढ़ (हापुड़), सीमन (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध रुप से शराब तैयार कर बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 लीटर शराब, पांच सौ लीटर लाहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।
पुलिस की सूचना मिली की गांव आलमनगर के गन्ने के एक खेत में अवैध रुप से शराब तैयार कर बेचने का धंधा होता है। पुलिस ने छापा मार कर 38 लीटर शराब, पांच सौ लीटर लाहन,स्टील का ताश,गैस चूल्हा,प्लास्टिक ड्रम बरामद किए है। पुलिस ने मौके से अमरोहा के गांव सतैरा के कैलाश व आलमनगर के पवन को गिरफ्तार कर लिया।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
