हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): सेवादल यंग ब्रिगेड जनपद हापुड़ के जिला संयोजक निसार पठान खान ने मजीदपुरा और पीरबहाउद्दीन आदि मोहल्लों में अपनी टीम के लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को सैनिटाइजर अभियान चलाया। इस दौरान निसार पठान खान ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई मोहल्लों में पहुंचकर घरों को सैनिटाइज किया।
निसार खान ने कहा हैं कि राष्ट्र का नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी हैं कि हम भी अपने आसपास के क्षेत्रों को इस महामारी से बचाने के लिए जगह -जगह सैनिटाइज करें।कांग्रेस नेता निसार खान ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले,सिर्फ जरूरी कार्यों से ही मास्क पहनकर बाहर निकलें।
इस मौके पर समीर अहमद, समीर चौधरी, शादाब मलिक, आफताबआदि उपस्थित थे।
ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल ने नर्सरी के छात्रों की ट्यूशन फीस की माफ: 8791258181, 8279806606
