दूध व खोया की हुई सैम्पलिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली पर्व के मद्दे नजर खाद्य सुरसा टीम ने रविवार को हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में छापा मार अभियान चला कर दूध व मिठाई आदि के नमूने लिए और जांच से भेज दिए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने दूसरे दिन यानी रविवार को भी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। बाबूगढ़ स्थित श्याम मार्ट पर खराब गुणवत्ता की 35 किलो रंगीन कचरी मिली, जिसे विभाग की टीम ने नष्ट कराया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी ने बताया कि बाबूगढ़ स्थित श्याम मार्ट पर खराब गुणवत्ता की रंगीन कचरी मिली, जिसे नष्ट कराकर रंगीन कचरी का नमूना लिया गया। वहीं बाबूगढ़ स्थित जनता कन्फेक्शनरी से चिली पाउडर, बड़ौदा इस्लाम डेयरी से मिश्रित ‘दूध, सपनावत स्थित निखिल किराना से बेसन, गोयल किराना से बादाम का, नमूना संग्रहित किया। जबकि गढ़मुक्तेश्वर चैक पोस्ट से अरविंद डेयरी धौलाना से खोया, अमरोहा सैनी डेयरी से दूध, अमरोहा लताफत खान पनीर व हिन्दुस्तान ट्रेडर्स से दूध का नमूना संग्रहित किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी नमूनों के जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। इस मौके पर एसएस ओ सहरिश सादात, आरपी गुप्ता, राम मिलन, आरपी गंगवार, सुनील कुमार शामिल रहे।
बता दें कि जनपद हापुड़ में सिथेटिक दूध का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

