हापुड, सूवि (ehapurnews.com): आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में होली के पर्व के दृष्टिगत अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वी.के.राठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिसमें श्री आर.पी.गंगवार, श्री प्रियंक श्रीवास्तव, श्री सोवेन्द्र सिंह पंघाल, श्री आर.पी.गुप्ता, सुश्री सहरिश सादात खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे, द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। गोदावरी फ्लोर मिल्स छजारसी हापुड से मैदा, रवा, चक्की आटा का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। दादू फूडस सिम्भावली हापुड से नानखटाई, स्ट्राबैरी क्रश, पनीर का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। न्यू डेयरी अमरोहा के टैंकर से दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया। नसीर मिष्ठान एन्ड नमकीन भण्डार हरोडा मोड सिम्भावली हापुड से बूंदी का लडडू एवं मिल्क केक का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 09 नमूने संग्रहित किये गये उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।