हापुड, सूवि/संजय कश्यप (ehapurnews.com): आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं हापुड जिलाधिकारी के निर्देशन मे नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वी. के. राठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिसमें श्री आर.पी. गंगवार, श्री प्रियंक श्रीवास्तव, श्री आर.पी. गुप्ता, सुश्री सहरिश सादात, श्रीमती पूनम, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे,ने छापा मारकर सैम्पलिंग कीइन प्रतिष्ठान से हुई सैम्पलिंग-इकबाल किराना स्टोर पुराना बाजार हापुड से मखाना का एक नमूना संग्रहित किया गया।• शुभ ट्रेडिंग कम्पनी किराना मण्डी हापुड से साबूदाना पापड एवं भागर का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।• बर्फी वाला राजाजी हवेली रेस्टोरेन्ट के कम्पाउन्ड से मिल्क केक का एक नमूना संग्रहित किया गया।• जिन्दल स्वीटस कानर्र कुचेसर चौपला से बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया।• रोहताश किराना स्टोर बछलौता रोड से सेंधा नमक एवं मखाना का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया• श्री कृष्णा स्टोर शिवपुरी हापुड से कुड्डु की गिरी एवं सेधा नमक पाउडर का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।• आर.के. एस. ड्राई फ्रूटस कबाडी बाजार हापुड से काजू एवं मूंगफली दाना का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।देवांश जनरल स्टोर छोटी मण्डी पाटिया हापुड से सेंधा नमक पाउडर एवं कुड्डु की गिरी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।• श्री राम काम्पलैक्स प्रीत विहार हापुड से कुटु की गिरी का एक नमूना संग्रहित किया गया।• जय भारत जूस कानर्र एवं स्वीटस बस स्टैण्ड धौलाना से पनीर एवं मौसमी का जूस का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।मुकेश कुमार के प्रतिष्ठान पटेल नगर हापुड से कुटु का आटा का एक नमूना संग्रहित किया गया।सागर तारिका के प्रतिष्ठान रेलवे रोड हापुड से फलाहरी मिक्चर का एक नमूना संग्रहित किया गया।जुबैर के प्रतिष्ठान दहरा हापुड से रामदाना लडडू एवं काजू करनैल (टूटा हुआ) का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।अवन्तिका डिपार्टमेंटल स्टोर पिलखुआ से शमा के चावल का एक नमूना संग्रहित किया गया।• बाल भारती किराना स्टोर चण्डी मन्दिर पिलखुआ से शमा के चावल का एक नमूना संग्रहित किया गया।पवन किराना स्टोर पिलखुआ से शमा के चावल का एक नमूना संग्रहित किया गया।• अमित मित्तल के प्रतिष्ठान बाजार बजाजा पिलखुआ से शमा के चावल का एक नमूना संग्रहित किया गया।• सतेन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान पिलखुआ से स्टिंग एनैरजी ड्रिंक का एक नमूना संग्रहित किया गया।इस प्रकार कुल 25 नमूने संग्रहित किये गये उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है।जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।