21 दिनों की तपस्या पर बैठे संत बोबिंन्द्रनाथ
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में संत बोबिंन्द्र नाथ 21 दिनों की तपस्या पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग उनके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं जो कि उनकी परिक्रमा कर रहे हैं। संत बोबिंन्द्र नाथ ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से तपस्या करते आ रहे हैं। विश्व कल्याण की कामना के साथ वह तपस्या कर रहे हैं। यह तपस्या 31 मई को पूर्ण होगी।
संत बोबिंन्द्र नाथ जी महाराज ने बताया कि उनकी 21 दिनों की तपस्या 31 मई तक चलेगी। वह इससे पहले भी तपस्या कर चुके हैं। आसपास मौजूद लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
