14 घंटे की देरी से हापुड़ पहुंची सद्भावना एक्सप्रेस, यात्री हुए बेहाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्री परेशान हैं। रकसौल जंक्शन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन 14 घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान यात्री बेहाल हो गए। वहीं अवध असम एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 5 घंटे 25 मिनट, सत्याग्रह एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट, पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा 35 मिनट की देरी से हापुड़ पहुंची।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
