हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव मतनौरा में 120 मीटर लम्बे सड़क मार्ग का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कान्त हुण ने ग्रामीणों के साथ भूमि पूजन करके किया। यह सड़क मार्ग जिला पंचायत हापुड़ द्वारा आर सीसी का बनवाया जा रहा है। सड़क निर्माण से ग्रामीण लाभानिवत होंगे।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
