एक्शन इंडिया व सबला समिति ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की

0
304
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आशाओं का काम काफी चुनौतीपूर्ण है। अक्सर उन्हें रात में भी घर से बाहर जाना पड़ता है। कोरोना अपडेट के लिए आशा घर-घर जाकर जानकारी ले रही हैं उन्हें पीड़ित परिवारों में भी जाना पड़ता है उनके पास संपूर्ण स्वास्थ्य की नहीं है जिसकी वजह से वह भी संक्रमित हो सकती हैं और उनसे हम भी बीमार हो सकते हैं। इस तरह की भूमिका को देखते हुए ऐसे समय में एक्शन इंडिया समिति ने तय किया है कि संस्था ने 22 गांव में 50 आशा वर्कर को सुरक्षा किट वितरित करने का निर्णय लिया है। संस्था की ओर से शुक्रवार को आशाओं को सैनिटाइजर 200ml, ग्लब्स 5 जोड़ी, फेस शिल्ड 1, मास्क N95- 2, पीपीई किट- 1 वितरित की गई।

इस कार्यक्रम का नाम आशा गांव में घर- घर में देती स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आशा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी आपकी जिम्मेदारी। गांव नवादा में ग्राम प्रधान इंद्रेश देवी की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य सुनीता, सुषमा, उषा, नेहा जयंत व गांव धनौरा में ग्राम प्रधान रोजी त्यागी की जानकारी में सबला समिति सदस्य उषा, कविता त्यागी, शर्मा त्यागी, सुशीला देवी, गांव सादिकपुर में ग्राम प्रधान मनोज सिरोही की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य कांति देवी, बबिता, सविता, शशी गांव श्यामपुर में सदस्य क्षेत्र पंचायत अंकित शिवाल कम्युनिटी हेल्थ ऑफिस वाजिद खान की उपस्थिति में समिति सदस्य राजबाला और अनीता ने आशा वर्कर को सुरक्षित भी इसी के साथ ऐसा समिति के सदस्य आशा वर्कर को सुरक्षा की तरह से अन्य गांवों में भी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे। यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलाया जाएगा ।

कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320