
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के निकट एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में 26 नवंबर 2025 को विद्यालय में भारतीय संविधान दिवस गरिमा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका खुशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में संविधान के महत्त्व को उजागर करते हुए हुई, जहाँ प्रधानाचार्या सरिता शर्मा एवं शिक्षिका रुक्मणी द्वारा छात्रों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई। कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान स्वीकार किया गया था, जिसने हमारे देश को न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्शों से आलोकित दिशा दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। यह क्षण पूरे परिसर में एक सौम्य उत्साह जगाता रहा, मानो हर शब्द देशभक्ति की ताजगी बिखेर रहा हो।
विद्यालय में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका खुशी द्वारा किया गया जिसमें कक्षा 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं संविधान की प्रस्तावना पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
शिक्षिका रुक्मणी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रेजेंटेशन द्वारा संविधान दिवस के विषय को संक्षिप्त में समझाया गया साथ ही संविधान निर्माताओं विशेष रूप से डॉक्टर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। प्रत्येक गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना था
विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि भारत को दिशा देने वाला जीवंत दस्तावेज़ है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी गंभीरता से पालन करें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने भी सभी बच्चों से पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्र और शिक्षा के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाने का आग्रह किया। इस प्रकार, यह दिवस विद्यालय में ज्ञान, जागरूकता और राष्ट्रीय गौरव की मधुर आभा छोड़ते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























