हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओटीएस योजना के पहले चरण में हापुड़ जनपद की तीनों डिविजनों में 17.07 करोड़ रुपए की वसूली हुई। 30 दिसंबर तक तीनों डिविजन ने मिलकर यह वसूली की है। पंजीकरण भी महज 9 फ़ीसदी उपभोक्ता के हुए हैं। अब एक जनवरी से दूसरा चरण शुरू होगा। 222 करोड़ के लंबित बिलों का भुगतान करने का लक्ष्य योजना में रखा गया है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता सरचार्ज माफी पाने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए। अधिशासी अभियंता को लक्ष्य दिया गया है। उनके अनुरूप राजस्व वसूली कराई जा रही है। जनपद हापुड़ में 15 दिसंबर से ओटीएस योजना शुरू हुई जिसमें कुल 1.64 लाख उपभोक्ता पात्र थे। पहला चरण 31 दिसंबर तक चला जिसके अंतर्गत बिलों में लगे सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिली थी। ऐसे में 14863 उपभोक्ता ही पंजीकरण कर सके।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601