ज्येष्ठ दशहरा मेले पर तीन दिन, तीन स्थानों पर रूट रहेगा डायवर्ट

0
654
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में 28 मई से 30 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय ज्येष्ठ दशहरा मेले पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। गंगा स्नान के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर हाईवे पर तीन स्थानों पर रूट डाइवर्ट करने का फैसला लिया है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। वहीं 15 पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे श्रद्धालु अपनी गाड़ी को पार्किंग स्थल में खड़ा कर सकें।


हापुड़ से बृजघाट के बीच सोहना पेट्रोल पंप पर बुलंदशहर रोड बाईपास, ततारपुर बाईपास और गढ़ स्याना चौपला पर वाहनों का डायवर्सन किया गया है। पलवाड़ा मोड़ पर भी डायवर्जन करने की उम्मीद है। यदि वाहनों का दबाव बढ़ता है तो यहां भी डायवर्जन किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जोन के जिलों से 650 पुलिसकर्मियों की डिमांड भी की गई है जिससे मेला शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराया जा सके।

हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662