हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपती घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने साइड करा कर जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा के हसनपुर निवासी सलीम पुत्र अब्दुल अपनी पत्नी गुलबसा के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर अमरोहा जा रहे थे। जैसे ही बाइक थाना हापुड़ देहात के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंची तो पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में