
75 लाख से सड़कों व 25 लाख से 16 पार्कों की होगी मरम्मत
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में एक करोड़ रुपए की लागत से सड़कों व पार्कों की मरम्मत होगी। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद एक करोड रुपए से संजय विहार योजना संख्या-2 में सड़कों और 16 पार्कों की मरम्मत कराएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। आवास विकास संजय विहार में करीब 1000 परिवार रहते हैं लेकिन पार्कों की खराब हालत की वजह से लोगों को टहलने में परेशानी होती है। इसी के साथ सड़कों में भी जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं।
अब करीब एक करोड़ की लागत से संजय विहार योजना संख्या-दो में सड़कों और 16 पार्कों की मरम्मत कराई जाएगी जिसमें 75 लाख से सड़क और 25 लाख से पार्कों की मरम्मत होगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के छह माह के अंदर कार्य पूरा कराया जाएगा।
हापुड़: हिमालय स्टोर से खरीदें सामान 25% तक डिस्काउंट के साथ




























