Saturday, March 22, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़11.62 करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण

11.62 करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण









11.62 करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में लोक निर्माण विभाग 11.62 करोड़ रुपए की लागत से 11 मुख्य सड़कों का निर्माण करेगा जिससे सैकड़ो ग्रामीणों को राहत मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत धनराशि जारी कर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

विभाग द्वारा 52.20 लाख से बाबूगढ़ बीबीनगर से बागड़पुर रोड, 61.45 लाख से दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, मलकपुर को जोड़ने वाला मार्ग, 97.90 लाख से गांव हरसिंहपुर से कोटला मार्ग, 62.20 लाख से गांव हिमांयुपुर प्रजापति के घर तक, 54 लाख से बाबूगढ़ बागड़पुर रोड से नई पुलिस लाइन तक, 1.41 करोड़ से अल्लापुर मुगलपुर रोड से गांव दयानतपुर तक, 92 लाख से गांव पिपला से बड़ौदा हिंदवान मार्ग, 1.77 लाख से गांव फगौता करनपुर रोड से मिल्क मार्ग तक, 2 07 करोड़ से मोहम्मदपुर शकरपुर मार्ग से प्राइमरी स्कूल रामपुर नयामतपुर वाया बाबा सिद्धनाथ मार्ग, 73 लाख से जखैड़ा झल से गोविंदपुरी सिंघनपुर मार्ग और 1.44 करोड़ से गांव बागड़पुर से गांव गामड़ी तक मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!