मिलावटखोरी की सूचना मोबाइल-7895246442 पर दें
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): होली पर्व पर मिलावटखोरी रोकने के लिए जनपद हापुड़ में खाद्य सुरक्षा टीम लगातार छापामारी करके सैम्पलिंग कर रही है। जनपद हापुड़ में 6 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करके दूध, पनीर, खोया आदि की सैम्पलिंग कर रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र श्री वास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि यदिं कहीं मिलावटखोरी की जानकारी मिलती है। तो तत्काल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वी के राठी के मोबाइल नम्बर-7895246442 पर सूचना दे। सूचना देवे वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181


