हापुड़ विधायक की पहल से बनेगी ढाई करोड़ से सड़कें
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधान क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती की पहल पर प्रदेश सरकार ने हापुड के ग्रामीण इलाके में करीब ढाई करोड रुपए की लागत से बनने वाली सडकों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से ततारपुर जाटव बस्ती तक संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य 58 लाख 41 हजार रुपए, राष्ट्रीय राजमार्ग-235 से हितकारी फार्म हाउस होते हुए असौडा मार्ग संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 55 लाख 17 हजार रुपए , ग्राम खड़कारी से मलकपुर गुरुद्वारा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य 42 लाख 26 हजार रुपए, अठसैनी ब्रिज से बछलौता संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य 70 लाख 77 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।ग्रामीण इलाको में सडकों के निर्माण की खबर पर ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

