पांच करोड़ रुपए से होगा सड़क व नाली का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पांच करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। चेयरमैन राकेश बजरंगी ने बताया कि गढ़ के विकास के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। ऐसे भी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व सांसद कंवर सिंह तंवर को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल चुकी है। एचपीडीए के अधिकारियों ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव पास कर दिया है तो वहीं सांसद निधि से भी सड़कों व नालों का निर्माण कराया जाएगा।
रविदास चौक से स्याना मार्ग ठंडी सड़क से ब्रजघाट में रामलीला मैदान से वन विभाग कार्यालय होते हुए पलवाड़ा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य व सुंदरीकरण एचपीडीए द्वारा कराया जा रहा है। दो करोड़ की लागत से निर्माण होगा। वहीं चौपला अंबेडकर गेट से सुभाष गेट तक दोनों ओर सड़क का निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण, जवाहर गंज मंडी से मेरठ रोड से पुराना दिल्ली रोड तक सड़क निर्माण मोहल्लाअहाताबस्तीराम से सिविल आवास के सामने से ठंडी सड़क तक नाली व सड़क सौंदर्यकरण, मुख्य बाजार से नर्मदेश्वर मंदिर से आदर्श कॉलेज से होते हुए रावल की चक्की तक नक्का कुआं रोड निर्माण व सुंदरीकरण सांसद निधि से कराया जाएगा जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपए बताई गई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264