हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): युवा राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की जिला कार्यकारणी एवम वरिष्ठ नेताओं की एक सभा शनिवार को युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी के आवास पर हुई जिसमें सैकडों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि सात दिसंबर को मेरठ के दबथुवा में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सयुक्त परिवर्तन रैली है जिसमे हजारों की संख्या में हापुड़ जिले से लोग पहुचेंगे। लगभग 500 कार और सैकडों बसों में कार्यकर्ता हापुड़ से रैली में शामिल होंगे।
वरिष्ठ नेता आकिल खान ने कहा कि सपा और रालोद के गठबंधन होने से बीजेपी की रातों की नींद उड़ गई है। 2022 में हमारी सरकार बन रही है जोकि किसान, मजदूर, बेरोजगार, व्यापारी सभी की सरकार होगी। इस अवसर पर योगेश जाखड़, डा जितेंद्र मालिक, कुलदीप राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव भरना, वीरेंद्र गौतम , प्रवीण बाल्मिकी,नौशाद कुरैशी, मो सैफ, सोनू चेयरमैन,राजीव भरना, विनोद हरित, अशोक राणा, रश्मि चौधरी, पिंटू शर्मा, सिद्धार्थ मित्तल,विकास त्यागी, अतुल चट्टा, गुड्डू गोंदी, प्रीता हरित, सचिन अरोड़ा, जसमीत सिंह, रितेश कौशिक, समसुद्दीन, रहीसुद्दीन, दानिश अली, मतलूब प्रधान आदि मौजूद रहे।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ दबथुवा में होने वाली जयंत, अखिलेश की रैली के लिए रालोद ने...