
मयूरी की छत पर सवारी सवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाहन छोटा हो या बड़ा, उसमें सवार व्यक्ति रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है और बेखौंफ होकर शेयर कर रहा है। ऐसा ही एक मामला मयूरी का सामने आया है।

एक मयूरी हापुड़ के तहसील चौपला से गुजर रही है जिसमें माल भरा है और सवारी मयूरी की छत पर बैठकर सफर कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मयूरी चालक को कोई डर नहीं है। सड़क हादसों को न्यौता दे रहे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























